रसूलाबाद कानपुर देहात,जन सामना। रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में 72वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम के साथ हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया ।सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों में तहसील मुख्यालय पर परगनाधिकारी अंजू बर्मा थाना पर पुलिस उपाधीक्षक रामशरन सिंह कोतवाल शशिभूषण मिश्रा व नगर पंचायत कार्यालय पर अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल व विकास खण्ड में खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द प्रसाद व आर बी एस विद्यालय कहिजरी में प्रधानाचार्य अनिल श्रीवास्तव जनता इंटर कालेज कहिजरी में प्रधानाचार्य वीरभान सिंह व सामाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता ने भारतीय सेना के सेवानिवृति सैनिकों के साथ झंडा रोहण कर वीर शहीदों को नमन व उनकी कुर्बानियों पर विस्तार से प्रकाश डालकर लोगो का मुंह मीठा कराया । रसूलाबाद नगर में न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल व जीएन एजुकेशन सेंटरके बच्चों ने नाटक व राष्ट्रीय गीत गाकर जहां सबका मन मोह लिया तो वही जेडीपी स्कूल नैला कटरा के बच्चों ने पुलिस लाइन माती की परेड के सांस्कृतिक प्रोग्राम में शामिल होकर जहां हजारों लोगों सहित जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व विधायको राज्यमंत्री का मन मोह कर जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया जो रसूलाबाद के लिए विशेष गौरव की बात रही ।तहसील मुख्यालय पर परगनाधिकारी अंजू बर्मा ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए कि आज का दिन बड़ा ही गौरव का दिन है आज के दिन ही अपने देश का संविधान लागू हुया था।पुलिस उपाधीक्षक रामशरन सिंह ने कहा कि यह दिन तमाम देश के वीर जवानों की शहादत केबाद देखने को मिला है ।यह दिन देश की जनता के लिए गौरव पूर्ण है ।
नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल ने झंडा रोहण के बाद देश के शहीद वीर जवानों को नमन कर शहीदों के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। सुभाष चौक पर कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने झंडा रोहण कर मिष्ठान वितरित कर सबका मुंह मीठा कराया ।माती पुलिस लाइन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर जेडीपी स्कूल नैला के बच्चों ने धमाल मचाकर सबका मन ही मोहकर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया ।ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल के बच्चों सहित शिक्षकों आरती अवस्थी मनीषा शालिनी रचना आराधना वर्षा आशा व प्रधानाचार्य दीप्ति दुबे की प्रसंसा जनपद के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक केशव कुमार व विधायक प्रतिभा शुक्ला ने की है ।विद्यालय के प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह यादब ने अपने स्कूल के बच्चों के द्वारा जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर स्कूल स्टाफ़ की सराहना कर कहा कि बच्चों का अतुलनीय साहस उन्हें आगे आने वाले भविष्य में निश्चित ही उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाएगा ।जनपद सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवांगी आरजू अमित रोशनी हरिओम आयुष यशदीप अनुभव अभिषेक कार्तिक जितेंद्र आदित्य आयुष की भूमिका सराहनीय रही ।इसी तरह असालतगंज पुलिस चौकी में प्रभारी अनूप कुमार पांडेय, तिशती में पंकज बर्मा, विरहुन में महेंद्र कुमार सिंह ने झंडा रोहण कर मिष्ठान वितरण कर सबका मुहं मीठा कराया ।