Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर डीएम ने दिलायी स्वच्छता की शपथ

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर डीएम ने दिलायी स्वच्छता की शपथ

2017.04.24 17 ravijansaamnaकार्यालयों में स्वच्छता का विशेष ध्यान दें अधिकारी व कर्मचारी-राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विकासभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा सामान्यजनों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से जनपद में चलाये जा रहे ओ0डी0एफ0 तथा अन्य विकासपरक कार्यक्रमों के संचालन में सहयोग की अपील की तथा कहा कि ग्राम पंचायतें, क्षेत्र पंचायतें तथा जिला पंचायतें जब तक पूरी तरह से सुदृढ़ नहीं होंगी तब तक हम जनपद व प्रदेश का विकास नहीं कर सकते। सभी को मिलजुलकर टीम भावना से कार्य करना है जिससे हम जनपद को विकास व खुशहाली के रास्ते पर अग्रसर कर सकें। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था हमारे देश की एक मजबूत व अहम इकाई है जिसे हर हाल में सुदृढ़ बनाना है। इसके लिए आमजनमानस के साथ ही साथ सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। जनपद में चलाए जा रहे ओ0डी0एफ0 कार्यक्रम के जरिए खुले में शौच जाने की प्रवृत्ति से जनपद वासियों को छुटकारा दिलाना होगा। खुले में शौच जाने से कई तरह की बीमारियों का सामना आमजनों को करना पड़ता है परिणाम स्वरूप उनके बौद्धिक व शारीरिक विकास पर असर पड़ता है। प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है जिसके लिए हम सभी को योगदान देना है। कई तरह के कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है जिससे जनपद सहित सम्पूर्ण प्रदेश को स्वच्छ बनाया जा सके। जिलाधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिधियों, जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों का आव्हान किया कि विकास के कार्यों को तेजी दें तथा जनपद के अन्तिम छोर पर खडे़ व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्यशैली में परिवर्तन लाएं। कार्यालय दिवस में कार्यों पर विशेष ध्यान दें तथा आए फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनें तथा उनका निदान कराएं। प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का लखनऊ से सीधा प्रसारण उपस्थित जनों को दिखाया गया जिसके माध्यम से प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता पर प्रदेश वासियों से सहयोग की अपेक्षा की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव, अकबरपुर-रनियाॅं विधायक श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, जालौन गरौठा संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिनिधि श्याम सिंह भदौरिया, जनपद से भाजपा महामन्त्री योगेन्द्र कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य नीरज सिंह गौर, सूरज ठाकुर, मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता, उपायुक्त मनरेगा सुशील कुमार सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।