Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मत्स्य पालन हेतु दस वर्षीय पट्टे पर आबंटन हेतु 16 मई को सिकन्दराराऊ शिविर का आयोजन

मत्स्य पालन हेतु दस वर्षीय पट्टे पर आबंटन हेतु 16 मई को सिकन्दराराऊ शिविर का आयोजन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उप जिलाधिकारी सिकन्दराराऊ के अनुसार तहसील सिकन्दराराऊ की ग्राम सभा वरतर खास, नगलामियॉ पट्टीदेवरी, नगला भूड, अगसौली, कटाई, अरनियॉ तलेसरा, नगला सकत, गन्थरी शॉहपुर, वरई शाहपुर, धुबई, पोरा नगला मसन्त, गिरधरपुर रामपुर, छोटूपुर, बसई बावस, मनोरा, भिसी मिर्जापुर, सहादतपुर, जिरोलीकलॉ, कचौरा तथा नगला बरी पट्टीदेवरी में निहित तालाबों/पोखरों का मत्स्य पालन हेतु दस बर्षीय पट्टे पर आबंटन हेतु दिनांक 16.05.2017 को प्रातः11 बजे शिविर का आयोजन तहसील सिकन्दराराऊ प्रांगण पर किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी सिकन्दराराऊ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शासनादेश एवं उच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार और वरीयता के अनुरूप मत्स्य पालन हेतु पट्टे उठाये जायेंगे। तालाबों की वार्षिक लगान चार हजार रूपये प्रति एकड की दर से निर्धारित की जायेगी। दस वर्षीय पट्टे लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति दिनांक 16.05.2017 मंगलवार को तहसील सिकन्दराराऊ में आयोजित आबंटन शिविर में समय से उपस्थित हों।