सदाबाद/हाथरस जन सामना। डिफा फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ.नूर मोहम्मद ने बताया कि 11 फरवरी यूनानी डे विश्व स्तर पर मनाया जाता है।विश्व यूनानी दिवस को रोग निवारण और उपचार द्रष्टि कोण के जरिए यूनानी चिकित्सा पद्धति की मदत से स्वास्थ्य देखभाल देने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विश्व स्तर मनाया जाता है। डॉ.सकील ने बताया कि विश्व यूनानी दिवस प्रख्यात यूनानी विद्वान हकीम अजमल खान साहब की जयंती के रूप में मनाया जाता है।डॉ.अतीक सलमानी ने बताया कि हकीम अजमल साहब नई दिल्ली की जामिया इस्लामिया के संस्थापक में से थे,जो प्रसिद्ध भारतीय यूनानी चिकित्सक थे ऑर यूनानी चिकित्सा पद्धति में वैज्ञानिक अनुसंधान के संस्थापक थे।कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो ने केक काटकर यूनानी दे मनाया और एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर डॉ.नूर मोहम्मद, डॉ.सकील खान , डॉ.अतीक सलमानी , डॉ.जाहिद अली , डॉ.वसीम , डॉ.विनय दीक्षित , डॉ.पुष्पेंद्र कौशिक ,एडवोकेट शैलेन्द्र नगाइच , सौकत अली ,राम सेवक अग्रवाल , डॉ.कफील बेग, दिवाकर शर्मा एडवोकेट ,विनय जैसवाल,गजेंद्र शर्मा ,आदि लोग मौजूद थे