हाथरस जन सामना। शहर के मोहल्ला श्रीनगर निवासी एक युवक ने बीती रात परिजनों से मामूली कहासुनी के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर निवासी कान्हा पुत्र श्याम सुंदर से बीती रात उसके परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया, हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया।