कानपुर नगर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) आलोक तिवारी ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के समयबद्ध कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन की कार्यवाही शासनादेश में दी गई व्यवस्था एवं निर्धारित समय सारणी के अनुरूप करने तथा निश्चित समय सीमा के अंदर निदेशक, पंचायती राज उत्तर प्रदेश को निर्धारित रूप पत्रों पर सूचना प्रेषित करने के पूर्व उत्तर दायित्व हेतु विकास खंड कल्याणपुर के लिये जिला प्रोवेशन अधिकारी, बिधनू ब्लॉक के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, सरसौल ब्लॉक के लिए जिला कृषि अधिकारी, घाटमपुर ब्लॉक के लिए जिला विकास अधिकारी, पतारा ब्लॉक के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भीतरगांव ब्लॉक के लिए उप कृषि निदेशक (कृषि), बिल्हौर ब्लॉक के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, ककवन ब्लॉक के लिए सहायक निबंधक सहकारी समितियां, शिवराजपुर ब्लॉक के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं चौबेपुर ब्लॉक के लिए जिला उद्यान अधिकारी को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। तथा विकास खंड कल्याणपुर, बिधनू, सरसौल, पतारा, भीतरगांव, शिवराजपुर हेतु विकास खंड स्तरीय अधिकारी-सहायक विकास अधिकारी (पं0), सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) एवं विकास खंड घाटमपुर, बिल्हौर, ककवन, चौबेपुर हेतु सहायक विकास अधिकारी (पं0), सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) को विकासखंड स्तरीय अधिकारी नामित किया जाता है। नामित समस्त अधिकारीगण अपने क्षेत्रान्तर्गत/विकास खंडों में आरक्षण संबंधी समस्त प्रक्रियाओं/कार्यवाही को पारदर्शी रूप से समयान्तर्गत पूर्ण कराने हेतु उत्तरदाई होंगे।
उन्होंने समस्त नामित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह तत्काल प्रभाव से संलग्न शासनादेश एवं निर्धारित समय-सारणी के अनुरूप समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण कराकर निर्धारित प्रपत्रों पर संयुक्त हस्ताक्षरित प्रपत्र/अभिलेख जिला पंचायत राज अधिकारी, कानपुर नगर/गठित समिति के समक्ष निर्धारित समयावधि के 2 दिन पूर्व ही उपलब्ध कराएं। उक्त समयबद्ध एवं महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता न बरती जाए।