शिवली/कानपुर देहात। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत अनूपपुर गांव में फ़ील्ड डे का आयोजन किया गया। जिसमे कृषि अधिकारियों ने किसानों को दलहन एवं रवि की फसलों के बारे में जानकारी दी।
मैथा तहसील के अनूपपुर प्राथमिक स्कूल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत फील्ड डे के अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी डॉ आर्या ने किसानों को फसलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कृषि को किस तरह से करके अधिक लाभ कमा सकते है साथ ही अपने खेतों को उपजाऊ और ताकतवर बना सकते है। जिससे किसान अपनी आय को बढ़ा सकता है वही इस दौरान कृषि विभाग अधिकारी दीपक श्रीवास्तव, राधेश्याम, सूर्यप्रताप सिंह, प्रमेश, सहित प्रधानाचार्य पूनम सोनकर, सहायक अध्यापक सोमलता एवं किसान मौजूद रहे।