Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दून पब्लिक स्कूल ने मनाया भव्य बसंतोत्सव

दून पब्लिक स्कूल ने मनाया भव्य बसंतोत्सव

हाथरस, जन सामना। दून पब्लिक स्कूल, में ”बसंतोत्सव” पर्व को पारंपरिक विधि-विधान और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बसंतपंचमी पर्व के इस पावन शुभ अवसर पर विद्यालय प्रशासन ने सत्र 2020-21 जो कि शिक्षा के क्षेत्र में एक चुनौती के रूप में सभी के समक्ष प्रस्तुत हुआ, इसे देखते हुए आने वाली बोर्ड परीक्षाओं और आगामी शिक्षा सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए विद्यालय में माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष हवन कुण्ड बनाकर विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य, प्रधानाचार्य डाॅ0 प्रियदर्शी नायक एवं श्रीमती सुष्मिता नायक के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षकगणों और छात्र-छात्राओं ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहूतियाँ दीं साथ ही वातावरण में फैली हुई बुराइयों दूर करने की कामना की।बसंतपंचमी पर्व पर विद्या की देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना का छात्रों के जीवन में विशेष महत्व होता है, तो इस शुभ अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपने छात्रों और दून परिवार को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस दिन का छात्रों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि हिंदु शास्त्रों में इसी दिन बच्चों की शिक्षा का श्री गणेश किया जाता है। जिस तरह बसंतऋतु के मौसम में संपूर्ण धरती प्राकृतिक रूप से सज जाती है, ठीक उसी प्रकार ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना, पूजा-अर्चना और आशीर्वाद से विद्यालय के छात्र-छात्राओं का भविष्य भी उज्ज्चल होगा, ऐसी मेरी कामना है। मैं इस विद्यालय और विद्यार्थियों के भविष्य को सौभाग्यशाली बनाने के लिए हर संभव प्रयत्न करता रहूँगा।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त कर्मचारियों ने भी हवन कुण्ड की प्रज्ज्वलित अग्नि में आहूतियाँ अर्पित की गईं।