Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेसी नेता की मां के साथ पुलिस चौकी से चन्द कदम दूरी पर लूट

कांग्रेसी नेता की मां के साथ पुलिस चौकी से चन्द कदम दूरी पर लूट

2017.04.26 04 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। शहर के दक्षिणी इलाके में लगातार लूट और चोरी की हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम दिख रही है। पुलिस की नाक के नीचे एक बार फिर दुस्साहस दिखाते हुए बदमाशों ने कांग्रेसी नेता की मां को पुलिस वाला बनकर लूट लिया। बेखौफ बदमाशों को इतना भी डर नहीं था कि मात्र 200 कदम की दूरी पर पुलिस चैकी है। जानकारी के अनुसार, खुद को पुलिस वाला बता कर बदमाशों ने कांग्रेसी नेता की मां से दो सोने की अंगूठी और चैन लूट ली। कांग्रेसी नेता की मां के साथ हुई लूट पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी पहुंचे। बर्रा 6 सी ब्लाॅक में रहने वाली रिटायर्ड बैंक कर्मी रामकुमारी सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे लाल बंगले में रहने वाले अपने भाई के घर जाने के लिए निकली थीं जैसे ही पाल टावर पहुंची पहले से घात लगाए दो युवक उनके पास पहुंचे खुद को पुलिस वाला बताकर महिला से कहा कि यहां पर लूटपाट बहुत होती है इसलिए आप अपनी चेन और अंगूठी उतार कर पर्स में रख लीजिए। लगातार इलाके में हो रही घटनाओं से वाकिफ रामकुमारी श्रीवास्तव ने चेन और अंगूठी जैसे ही उतारी बदमाशों ने उन्हें दबोच कर सोने की ज्वैलरी लूट लिया और भाग निकले महिला ने घटना की जानकारी अपने कांग्रेसी नेता बेटे संजय श्रीवास्तव को दी तो वह अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी कांग्रेसी नेता की मां के साथ हुई लूट की जानकारी पर सीओ गोविंदनगर समेत बर्रा इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी ।
मां के साथ हुई लूट केस मामले में कांग्रेसी नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जिस जगह पर घटना हुई है यहां पर अक्सर ऐसी वारदात होती रहती हैं, कई बार उन्होंने पाल टावर के पास टिकट लगाने की बात पुलिस से कही थी पर पुलिस ने उसे अनसुना कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ शहर के उच्चाधिकारी कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कह रहे हैं तो वहीं पुलिस की लापरवाही के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। संजय के मुताबिक, पास ही पुलिस चौकी है लेकिन उसमें कभीकभार ही पुलिस वाले रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस वसूली के खेल में मस्त रहती है और लुटेरे बेखौफ होकर लूट व छिनैती कर रहे हैं।