Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत समस्याओं को लेकर पूर्व उर्जा मंत्री ने उर्जा मंत्री से फोन पर की वार्ता

विद्युत समस्याओं को लेकर पूर्व उर्जा मंत्री ने उर्जा मंत्री से फोन पर की वार्ता

3-4 दिन में सुचारू हो जाएगी विद्युत व्यवस्था
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद हाथरस की बिगडी विद्युत व्यवस्था व टीटीजेड क्षेत्र सादाबाद में भी भारी विद्युत कटौती को लेकर आज प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से पूर्व उर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने वार्ता करते हुए बिजली सप्लाई दुरूस्त करने की अपील की। प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पूर्व उर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय को फोन पर हुई वार्ता में आश्वस्त करते हुए कहा कि टीटीजेड क्षेत्र सादाबाद व जिले की विद्युत सप्लाई व्यवस्था आगामी 3 से 4 दिनों के अन्दर सुधर जायेगी और जिले को सही तरीके से विद्युत आपूर्ति मिलना सुचारू हो जायेगा। उल्लेखनीय है जिले में व सादाबाद टीटीजेड क्षेत्र में अंधाधुंध विद्युत कटौती को लेकर पूर्व उर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने विद्युत व्यवस्था न सुधरने पर जिलाधिकारी को नोटिस देकर आगामी 2 मई से एसडीएम सादाबाद कार्यालय पर लगातार धरना देने का ऐलान किया है।