Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बंसी कान्हा ने ऐसी बजाई कि मै उनकी दिवानी हो गयी…

बंसी कान्हा ने ऐसी बजाई कि मै उनकी दिवानी हो गयी…

2017.04.27 02 ravijansaamnaएडीएम द्वारा 6 दिवसीय नवम् रासलीला महोत्सव का किया गया समापन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुरीदपुर बंबा निकट बदनाम गुझिया के पास मैदान में 6 दिवसीय नवम् रासलीला महोत्सव रासलीला मंडल द्वारा आयोजित रासलीला महोत्सव का समापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता व सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार की उपस्थिति में आरती व धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता ने कहा कि महोत्सव, किसान मेला, डिजिटल मेला, आदि कार्यक्रमों से जहां मनोरंजन मिलता है वही एक साथ एकत्र होने से आपसी भाईचारा की भावना मे भी बढोत्तरी होने के साथ ही राष्ट्रीय एकता, अखंडता को भी बल मिलता है वही सौहार्द पूर्ण वातारण भी सृजित होता है। उन्होंने कहा कि रासलीला कमेटी विशेष कर गुप्ता बुन्धुओं द्वारा आये हुए सभी लोगों का आदर सत्कार प्रतिदिन सभी को स्वच्छ पानी व सुक्ष्म जलपान कराया गया अच्छी परंपरा का निर्वहन किया गया। रासलीला महोत्सव में रात्रि के समय लाउडस्पीकर का भी बाल्यूम भी कम रखकर पर्यावरण ध्वनि प्रदूषित होने में कमी लायी गयी। सांस्कृतिक मंडल के कलाकरों द्वारा, शोक से दिल से लगाया कोई वजह तो नही, वंशी कान्हा ने ऐसी बजाई कि मै उनकी दिवानी हो गयी, गीत जीवन मेरा अनुराग दृश्य संजय कान्हा के लिए मै राधा उनकी दीवानी भई, मेरी अखियों में श्याम बने रहना, बुलाउले वृन्दावन गिरधारी आदि लोक प्रिय गीतों पर भक्त झूम उठे। इस मौके पर इन्द्रजीत सिंह, कल्लू यादव, योगेन्द्र यादव, हरिओम गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, बबलू गुप्ता, अनुराधा गुप्ता, मंडल प्रियाज्वाये, आदर्श नाथ, विष्णु व्यास, गुडिया, हरिमोहन जगदीश, शिव शंकर गुप्ता, उमेश गुप्ता, समाजसेवी सुमन, वैशाली मन्टोला चुक्कन्दर सिंह, रामगोपाल आदि बड़ी संख्या में भक्त लोग उपस्थित रहे।