Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाइफ वेरिफेकेशन व लाइफ प्रमाण पत्र के लिये सम्बंधित अधिकारी को भेजा जायेगा

लाइफ वेरिफेकेशन व लाइफ प्रमाण पत्र के लिये सम्बंधित अधिकारी को भेजा जायेगा

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। वरिष्ठ नागरिकों के पुनर्वास के संबंध में नवीन सभागार कलक्ट्रेट मे बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये ए डी एम सिटी श्री के पी सिंह ने अपने संबोधन में कहा शहर मे तीन वृद्धश्रम केंद्र हैं।किदवई नगर के ब्लॉक में यह स्थित है और 40 से 80 लोग रह रहे हैं उन्हे प्रशासन की तरफ से भोजन, चिकित्सा, वस्त्र आदि उपलब्ध कराया जाता है। इस संबंध में वृद्धाश्रम की गठित कमेटी व प्रशासन की टीम मुआयना करेगी और अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेगी। बुजुर्गों की किसी भी समस्या पर हर थानों पर इस संबंध में रजिस्टर उपलब्ध हैं। जो जाने में असमर्थ हैं उनका लाइफ वेरिफेकेशन व लाइफ प्रमाण पत्र के लिये सम्बंधित अधिकारी को भेजा जायेगा। बच्चे बुजुर्गों का सम्मान करे व उनकी समस्याओं को समझे। व्यापारी व समाजसेवी संगठन जो सेवा कर रहे हैं उन्हे इसके लिये सम्मानित भी किया जायेगा। श्री सिंह ने वृद्धाश्रम के प्रबंधक के इस अवसर पर उपस्थित न होने पर हाजिर रहने के निर्देश दिये। 2 वृद्धाश्रम शहर मे समाजसेवियों द्वारा क्रमशः मंजू भाटिया,स्वराज वृद्धाश्रम,18 सेक्टर रतनपुर ,पनकी व छोटे भाई नरोना, स्नेहालय चलाया जा रहा है। डॉ मंजू भाटिया व निर्मल कपूर ने बताया आश्रम 13 साल से चल रहा है 5 ब्लाइंड व 12 मेन्टल, 8 बेड कंडीसन मे व्यक्ति हैं। सुश्री भाटिया ने आधार व राशन कार्ड के कैम्प लगाने का अनुरोध किया। समाज कल्याण अधिकारी श्री अलख निरंजन मिश्रा ने इस अवसर पर बताया वृद्धावस्था पेशन अब 1000 प्रति माह कर दी गई है। शहरी क्षेत्र मे 56,480 व ग्रामीण मे 46,60 हजार वार्षिक आय का प्रमाण पत्र व आधार,रासन कार्ड के साथ अप्लाई कर सकते है। यह आंनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। इस अवसर पर सी ओ बलराम सिंह, ए सी एम आनंद सिंह, देहदान युग दधीचि से श्रीमनोज सेंगर, देवदान दीपावली से श्रीमदन लाल भाटिया,इको फ्रेंड्स से राजेश जायसवाल सहित अन्य जन मौजूद रहे।