Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र हेतु संचालित

ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र हेतु संचालित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप्र खादी तथा ग्रामोउद्योग बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पी.एम.इ.जी.पी. ग्रामीण क्षेत्र हेतु संचालित की जा रही है। इसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कुटीर उद्योग जैसे आटा चक्की, स्पेलर, मिनि, राइस मिल, दाल उद्योग लोहे लकडी का सामान, दुग्ध उत्पाद, मोबाइल साइकिल रिक्शा उद्योग बड़ी पापड़, इन्वर्टर बैटरी, खिलौना, इन्टर लाकिग ब्रिक, ढाबा, अगरबत्ती, मोमबत्ती, बेकरी, आइस कैन्डी, कापी रजिस्टर, चर्म उद्योग आदि तथा अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो इसके लिए इन बैंक के माध्यम से वित्तपोषित कराया जाता है। इस योजना में सामान्य पुरूष को 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचितजन जाति, अल्पसंख्यक, पि0 जाति, विकलांग, महिला एवं भूतपूर्व सैनिक को अधिकतम 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान उपलब्ध कराया जाता है इस योजना की अधिकतम ऋण सीमा 25 लाख है। इच्छुक पुरूष/महिलायें जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष है तथा आईटीआई व पालीटेक्निक संस्थाओं एवं शिक्षित बेरोजगार तथा एसजीएसवाई तथा प्रशिक्षित व्यक्ति को वरीयता दी जायेगी केवल खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार की सूची में हो उसी उद्योग में आवेदन कर सकते है। खादी ग्रामोउद्योग आयोग की वर्ष 2017-18 हेतु जारी आनलाईन www.kviconline.gov.in/pmegp (KVIB) पर 20 मई 2017 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है तथा उक्त दिनांक के बाद प्राप्त आनलाईन आवेदन स्वीकार नही किये जायेेंगे। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, चिटिकापुर चैराहा रनियां कानपुर देहात से सम्पर्क कर सकते है। यह जानकारी प्रबन्धक ग्रामोद्योग जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी शिवदान सिंह ने दी।