फिरोजाबाद। निफा के तत्वावधान में देशव्यापी संवेदना महाअभियान के तहत भारतीय रेड कॉस सोसाइटी फिरोजाबाद व एस.ए.ब्लड डोनेशन क्लब द्वारा कार्यक्रम संयोजक अमित गुप्ता के नेतृत्व में सेवार्थ संस्थान ट्रॉमा सेंटर ब्लड बैंक, ग्लोबल ब्लड बैंक, जिला अस्पताल ब्लड बैंक एवं लक्ष्मी चैरिटेबल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किये गए। रक्तदान शिविर में 177 रक्तवीरों द्वारा रक्तदान किया गया।
जिला अस्पताल ब्लड बैंक रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि भारतीय रेड कॉस सोसाइटी फिरोजाबाद मानव सेवा में समर्पित है। इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस जैसी वैश्विक माहवारी के कारण विषम परिस्थितियों में जनपद में रक्त की कमी को दूर करने के लिए थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों, डायलिसिस, कैंसर मरीजों, गर्भवती महिलाओं एवं अन्य गंभीर मरीजो जरूरतमंदो के प्राणों की रक्षा हेतु निःशुल्क रक्त आसानी से उपलब्ध हो सके। वहीं सेवार्थ संस्थान ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक में रक्तदाता के उत्साह वर्धन करते हुए विधायक सदर मनीष असीजा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र जी ने कहा कि मातृ भूमि के लिये बलिदान हुऐ शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरू , सुखदेव को आज जनपद के रक्तवीरों द्वारा रक्तदान करके सही मानो में उनको अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ग्लोबल चैरिटेबल ब्लड बैंक अतिथि के रुप में महापौर नूतन राठौर ने कहा एक रक्तदान चार लोगों की जिंदगी बचाने का कार्य करता है। रक्तदान से बढ़कर कोई भी दान नही है। इस दौरान भारतीय बद्री विशाल माथुर, मनीष चौधरी, विश्व मोहन कुलश्रेष्ठ, हरिशंकर तिवारी, मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या संगीता अनेजा, कल्पना राजौरिया आदि मौजूद रहे। वहीं प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के युवा प्रभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्दान शिविर में 21 भाई-बहनों ने ब्लड डोनेट किया। इस दौरान सेंटर की संचालिका सरिता दीदी, सी.एम.एस. साधना राठौर, डॉ. अशोक, रेखा, चिराग गुप्ता, सचिन राठौर, जितेंद्र, रिचा, रश्मि अग्रवाल, सीमा, तेजस धाकरे, अनीता बहन, राघव, महेश गुप्ता, अजय बंसल, शुभम, गिरजेश कुमार, नीलम, रामनाथ भाई, शुशीला, ओजेश, राकेश, सुमित्रा, ममता आदि मौजूद रहे।