Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम.एसपी ने निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान अधिकारियों को दिया टिप्स

डीएम.एसपी ने निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान अधिकारियों को दिया टिप्स

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैाधरी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर में पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण दिनांक 08 अप्रैल से 13 अप्रैल तक के कार्यक्रम में पहुंचकर मतदान कार्मियों को राज्य निर्वाचन अयोग के गाइडलाइन की जानकारी दी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पता होना चाहिए कि कैसे करना है, कब करना है और क्या करना है। शासकीय अधिकारियों के बीच कार्यो का समुचित विभाजन हो ताकि किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए जरूरी है। सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव आयोग के निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़े और आत्मसात् कर ले। इसके साथ ही उन्होंने मतपेटियों का भी निरीक्षण किया और उन्होंने चुनाव प्रशिक्षकों को सचेत करते हुए कहा कि समय पर मतपेटियों को दुरूस्त कर लिया जाये।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड.19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कहा कि जरूरी है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे कोविड.19 के मद्देजन समस्त नियमों का पालन करें। जिससे अपने साथ साथ अपने परिवार के स्वास्थ्य को भी सुरक्षित कर सके। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्भय एवं निडर होकर जनता मतदान करें। अधिकारी एवं कर्मचारी कुछ इस तरह व्यवस्था करें। कुछ स्थानों पर संवेदनशीलता को देखते हुए वहां पर अतिरिक्त सैन्य बलों की नियुक्ति की जायेगी। लोकतांन्त्रिक एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो इस बात की पूरी व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गयी है। इस मौके पर डीपीआरओ, बीएसए, जिला सूचना अधिकारी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, डीआईओएस आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे