हाथरस। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अखईपुर में आज करीब आधा दर्जन किसानों की खड़ी फसलों में आग लग जाने से उनकी फसलें जहां जलकर राख हो गई। वहीं किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व आसपास के सैकड़ों ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े और आगजनी की सूचना पाकर प्रशासन की ओर से लेखपाल भी मौके पर पहुंच गए थे। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अखईपुर में आज खेतों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से निकली चिंगारी ने भयंकर रूप धारण कर लिया और उक्त चिंगारी नीचे खड़ी गेहूं की फसलों में गिर पड़ी| जिससे गेहूं के खेतों में आग लग गई और आग ऐसी लगी कि एक खेत से दूसरे खेत पर और दूसरे से तीसरे खेत में लगती चली गई और आधा दर्जन किसानों की 25 बीघा खड़ी फसल एवं 12 बीघा के भूसा में आग लग गई। जिससे उक्त खड़ी फसलें व भूसा जलकर राख हो गए और किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। बताया जाता है उक्त आगजनी से किसान भूपेन्द्र सिंह पुत्र सुनील कुमार की 3 बीघा गेहूं, तेजवीर पुत्र विजय सिंह के साढ़े 6 बीघा गेहूं, मनोज कुमार पुत्र शैलेंद्र सिंह के साढे तीन बीघा गेहूं, कृष्ण प्रताप पुत्र विजय सिंह के साढ़े 3 बीघा गेहूं, श्रीपाल सिंह पुत्र भोपाल सिंह के साढ़े 7 बीघा गेहूं व 12 बीघा गेहूं का भूसा जलकर राख हो गया है। आग की खबर पाकर मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ आग बुझाने के लिए दौड़ पड़ी। वहीं सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। आगजनी की सूचना पाकर मौके पर तहसील प्रशासन की ओर से क्षेत्रीय लेखपाल बलवीर सिंह भी पहुंच गए और उनके द्वारा आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।