Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान कार्मिकों का चार दिन का दिया प्रशिक्षण

मतदान कार्मिकों का चार दिन का दिया प्रशिक्षण

हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के तहत जिले में मतदान सम्पन्न कराने के लिये तैनात पोलिंग पार्टी के चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन आज 635 सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट, आरओ/एआरओं, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के बारे में पीसी बांगला इंटर कालेज में सघन प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण में गैरहाजिर 22 मतदान कार्मिकों के विरूद्ध परियोजना निदेशक को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा कार्यवाही से उन्हें भी अवगत कराने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने निर्वाचन प्रक्रिया के तहत मतदान में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों की अहम भूमिका बताते हुए कहा कि सभी मतदान कार्मिक टीम भावना से कुशलता पूर्वक मतदान सम्पन्न करायें। जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट, आरओ/एआरओं, पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों से कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान ऐसा कोई कार्य या आचरण न करें जिससे उनकी सत्यनिष्ठा पर उंगली उठ सके। जिलाधिकारी ने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को हिदायत दी कि वे मतदान की सभी प्रक्रियाओं के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों को भलीभांति पढ लें और मतदान दिवस पर अक्षरसः अमल सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान की गोपनीयता बनाये रखने पर जोर दिया। निर्वाचन प्रशिक्षण प्रभारी एवं पीडी अश्वनी कुमार मिश्र ने मतदान कार्मिकों को भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर टैªनरों ने मतदान से पूर्व, मतदान के समय तथा मतदान सम्पन्न होने के बाद आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में पीठासीन अधिकारियों को बिन्दुवार जानकारी दी। पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को मतदान दिवस पर मतदेय स्थल पर पोलिंग एजेंट की तैनाती करने, मतदान के लिये बैलेट बाॅक्स तैयार करने, निर्धारित समय पर मतदान शुरू कराने के अलावा मतदान से संबंधित जरूरी कार्यकलापों एवं अभिलखांे को भरने के संबंध में बारीकी से जानकारी दी गई। इस मौके पर पीठासीन अधिकारियों को मतदान के लिये बैलेट बाॅक्स तैयार करने, मतदान कराने सहित बैलेट बाॅैक्स को सील करने जैसी जरूरी प्रक्रियाओं का रिहर्सल कराया। अधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान पीठासीन अधिकारियों की शंकाओं का मौके पर समाधान किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया एवं मतदान कार्मिकों के महत्वपूर्ण कार्यकलापों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आर बी भास्कर, जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।