हाथरस। बहुजन समाज पार्टी में जिला अध्यक्ष पद इस समय एक खिलौना बना हुआ है और पिछले एक सप्ताह के अंदर तीन जिलाध्यक्ष बदले गए हैं और अब हाल ही में जिला अध्यक्ष बनाकर हटाए गए दिनेश कुमार देशमुख को अनुशासनहीनता के चलते बसपा से निष्कासित कर दिया गया है। बहुजन समाज पार्टी के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष महेश बाबू कुशवाहा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बहुजन समाज पार्टी जिला यूनिट द्वारा दिनेश कुमार देशमुख एडवोकेट को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की दी गई रिपोर्ट की विभिन्न सूत्रों से छानबीन करने के बाद उनको बसपा से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि इनके द्वारा पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने को पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया है। जिसकी वजह से पार्टी मूवमेंट हित में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
बसपा से निष्कासित किए जाने पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश देशमुख एडवोकेट का कहना है कि यह सब कार्यवाही साजिश व षड्यंत्र के तहत की जा रही है और मुझे अभी जिला अध्यक्ष भी साजिश के तहत बनाया गया। उन्होंने कहां है कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता व मेरी चुनाव में बढ़त से लोग परेशान थे, जिसके तहत यह सब कार्यवाही की गई है। लेकिन इनके साजिश षड्यंत्र उन्हें रोक नहीं पाएंगे। उनका यह भी आरोप है कि मैंने टिकट के लिए सेवा नहीं की। इसलिए मुझ पर यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा है कि बलि का बकरा कार्यकर्ता को ही बनाया जाता है और चुनाव बाद वह अपनी बात राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुंचायेंगे।