हाथरस। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने पंचायत चुनावों में निर्विरोध निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य एवँ उनके पति का जोरदार स्वागत किया। डोल नगाड़े बजाकर मिष्ठान वितरण किया। पंचायत चुनावों में निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित होने परनीतू सिंह पत्नी भाजपा नेता धीरेन्द्र सिंह चैहान का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने उनके साकेत कॉलोनी आवास पर पहुँच कर फूलमाला पहनाकर एवँ भगवान श्री राम की तश्वीर भेंट कर जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह ने कहा कि नीतू सिंह की निर्विरोध जीत हमारे समाज के लिये बहुत ही गौरव की बात है। पूरा क्षत्रिय समाज उनके साथ खड़ा है। जिला महामंत्री हरीश सेंगर ने कहा कि धीरेन्द्र चैहान बहुत ही सामाजिक व्यक्ति हैं। उनकी धर्मपत्नी का निर्विरोध निर्वाचन समाज द्वारा उन पर भरोसे को प्रदर्शित करता है। उन्होंने समाज का मान बढ़ाया है। महासभा प्रगति पथ पर ऐसे ही आगे बढ़ने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है। इस अवसर पर जिला कार्यालय पर भी मिष्ठान का वितरण किया गया। स्वागत करने वालों में जिला संगठन मंत्री विनय सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह व रवि प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ आशीष सिंह, प्रमोद सेंगर, रविन्द्र सिंह सिकरवार, मंजीत सिंह, अनुराग सिंह, विराट सिंह, देव सिंह, ऋषव सिंह, हर्षित सेंगर, गोविंद चैहान, अमित ठाकुर, विशाल ठाकुर, सोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह पौरुष, टिंकू सिंह राना आदि शामिल थे।
Home » मुख्य समाचार » क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर,नीतू चैहान व धीरेन्द्र चैहान का जोरदार स्वागत