हाथरस। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव खेड़ा परसोली में बीती रात पति पत्नी में हुए विवाद के बाद पत्नी ने घर में रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लेने से उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन घायल को लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचे जहां डक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे अलीगढ़ रैफर कर दिया है। चंदपा क्षेत्र के गांव खेड़ा परसोली निवासी मालती देवी पत्नी प्रमोद के बीच बीती रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के चलते गुस्से में आई पत्नी ने घर मे रखी कीटनाशक दवा को पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर आए। डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसको अलीगढ़ रेफर कर दिया है। बताया गया है कि परिजन उसको किसी प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए हैं जहां उसका उपचार जारी है।