हाथरस। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी तेज रफ्तार से बढ़ती हुई लहर को देखते हुए शासन के निर्देश पर गत शनिवार रात्रि 8 बजे से आज सुबह 7 बजे तक लगाए गए करीब 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के दौरान जनपद की पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में लागू 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के अंतर्गत हाथरस पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के तहत सैकड़ों लोगों और वाहनों के चालान काटे गए हैं।प्रदेश में बढ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के ष्टिगत शासन द्वारा सप्ताह में 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू रखे जाने के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में प्रभावी किये गये 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन हेतु जनपद में चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा बिना मास्क के पकड़े गए कुल 560 व्यक्तियों का चालान किया गया तथा इसी दौरान कुल 650 वाहनों को चेक किया गया। जिनमे कुल 138 वाहनों का ई.चालान किया गया है। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध थाना हाथरस गेट पर महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।