हाथरस। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आज जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा के निर्देानुसार नेहरू युवा मण्डल गढ़ी अहवरन विकास खण्ड सहपऊ की अध्यक्ष संतो सिसोदिया द्वारा कोराना जागरूकता के अन्तर्गत ग्राम गढी अहवरन में पंपलेट बाँटकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत सभी ग्राम वासियों को कोरोना वारयस से बचाव के उपाय बताये।
रिष्भ सिसौदिया ने युवाओ को जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा 45 र्वा की आयु से अधिक आयु वाले सभी लोगों को बैक्सीन लगवानी आवयक है। सरकार द्वारा निःशुल्क बैक्सीन लगायी जा रही है। इसके अंतिरिक्त यह भी बताया कि लक्षण आने पर तुरंत कोरोना की जाँच कराये एवं पॉजिटिव पाये जाने पर होम आइसोलेान का पालन करें। कार्यक्रम में पंकज राघव, आोक सिंह, जयपाल सिंह कुलदीप, अवधे राम, प्रतीक,विश्वास, भोला, सोमवीर, मनोज, तेजवीर, चेतन ,सौरभ कृष्णा आदि उपस्थित थे।