Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 5 दबोचे लग्जरी कारें, बाइकें व हथियार बरामद

अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 5 दबोचे लग्जरी कारें, बाइकें व हथियार बरामद

2017.05.04 07 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद पुलिस व एसओजी टीम ने पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 5 शातिर बदमाशों को दबोचा है तथा इन लोगों से चोरी की 2 लग्जरी कार व 2 बाइक तथा हथियार आदि बरामद किये हैं। पकडे गये शातिरों में आरपीएफ से सस्पेण्ड एक सिपाही भी शामिल है। उक्त अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का आज पुलिस कार्यालय पर खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान घुले सुशील चन्द्रभान ने प्रेसवार्ता में बताया कि बीती रात्रि को कोतवाली सादाबाद प्रभारी के.पी. सिंह एवं एसओजी प्रभारी महेशचन्द्र कस्बा सादाबाद में चै. चरण सिंह तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे तभी इन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाशों का गैंग अवैध वाहनों व असलाहों के साथ गांव मीरपुर के पास निर्माणाधीन दुकानों के पास चोरी व लूट के वाहनों को बेचने के उद्देश्य से छिपा हुआ है जिस पर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने तत्काल एक्शन में आकर मौके पर बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस पार्टी ने जैसे तैसे दबिश देकर 5 शातिर बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस कप्तान ने बताया कि पकडे गये बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम हीरालाल मीणा पुत्र बाबूलाल निवासी सवेला थाना उच्चैन भरतपुर राजस्थान, तरूण नागर पुत्र सुम्मेर नागर निवासी जसाना थाना तिगांव फरीदाबाद हरियाणा, विकास उर्फ भोलू पुत्र ज्ञानचन्द्र नागर व कृष्णा उर्फ राहुल पुत्र ब्रह्मसिंह नागर निवासीगण भैंसरावली थाना तिगांव फरीदाबाद हरियाणा तथा बसन्त कुमार कश्यप पुत्र राधेश्याम कश्यप निवासी भूरापीर कोतवाली हाथरस बताये हैं। पुलिस कप्तान ने बताया कि पकडे गये बदमाशों में शामिल हीरालाल मीणा आरपीएफ जनपद झांसी से निलम्बित सिपाही है और यह भी पहले भी मथुरा के थाना हाइवे द्वारा वाहन चोरी में जेल जा चुका है। पुलिस ने बदमाशों से चोरी व लूट की एक गाडी स्कार्पियों व एक गाडी क्रेटा फर्जी नम्बर प्लेट, 2 पल्सर बाइक तथा 4 तमंचा, 5 कारतूस बरामद किये गये हैं। पुलिस कप्तान ने खुलासा करने वाली टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की है।