कानपुर। विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून को समाज व दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के लिए सक्षम प्रान्त सचिव प्रशान्त मिश्रा ने अपने निवास के निकट मन्दिर में एक इमली का पौधा लगाकर “एक दिव्यांग.एक वृक्ष” के लिए प्रेरित किया। प्रशान्त मिश्रा ने कहा कि अभी हम भीषण आक्सीजन की कमी को देख चुके हैं। भविष्य में ऐसी समस्या न हो, इसलिए हमें अभी से चेत जाना चाहिए। मनुष्य ने अपने सुख-सुविधा के लिए हरे. भरे पेड़ काटकर ऊची-ऊची इमारते व सड़को का जाल बना डाला है। जिस कारण से तापमान में वृद्धि, पंछियों के लिए रहने के स्थान, वर्षा में कमी के साथ. साथ भीषण प्राण वायु के लिए हाहाकार बस। अब हम जागेगे और समाज को जगायेगे। जिससे अधिक से अधिक वृक्षारोपण व संरक्षण हो जिससे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण और हरी-भरी पृथ्वी सौप सके। सक्षम सभी जिलों में बृहद वृक्षारोपण व संरक्षण कर समाज को प्रेरित करेगा। प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर, वैवाहिक वर्ष गाँठ पर व अपने पूर्वजो की याद में एक पौधा लगाकर उसे वृक्ष बनने तक उसका संरक्षण कर अपने मानवीय कर्तव्य का पालन करे!