फिरोजाबाद। कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के उपचार के लिए कांग्रसे पार्टी ने कोरोना दवा किट उपलब्ध कराएंगी। जिसे व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होगी, उसे ये किट डॉक्टर के परामर्श के बाद ही दी जाएगी। तथा उसका पूरा विवरण रजिस्टर में नोट किया जाएगा। यह बात कांग्रेस कमेटी के सचिव व जिले के प्रभारी मुनेन्द्र सिंह राजपूत ने घर संसार कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमण के समय में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गाँधी वाड्रा एवं प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के उपचार के लिए कोरोना किट उपलब्ध कराई गई है। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्षों तथा न्याय पंचायतो के अध्यक्षों के माध्यम से यह किट वितरित की जाएगी। कांग्रेस पार्टी का जनता की सेवा करना ही धर्म और कर्म है और पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जनता के लिए समर्पित है। साथ ही कहा जल्दी ही कांग्रेस पार्टी द्वारा गांव-गांव में जाकर सेनिटेशन का काम किया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड, ब्लॉक अध्यक्ष फिरोजाबाद रामशंकर राजोरिया, अवनीश यादव, मोहित राजपूत, संदीप सिंह, इंटक जिलाध्यक्ष रामखिलाड़ी बॉस, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्म सिंह यादव, भीकम सिंह पथरिया, महिला नगर अध्यक्ष मधु यादव, वीरभान सिंह लोधी, प्रदीप निषाद, हेमंत निषाद, चांद कुरैशी, लाला राइन गांधी, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष संत कुमार, विभूति सिंह बघेल, आदि लोग मौजूद रहे।