Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चिट फंड संकल्प कम्पनी के डायरेक्टर सहित चार लोग गिरफ्तार

चिट फंड संकल्प कम्पनी के डायरेक्टर सहित चार लोग गिरफ्तार

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, खाली क्वार्टर व क्यूआर कोड बरामद
फिरोजाबाद।  पुलिस ने विगत रात्रि में थाना क्षेत्र से विगत कई वर्ष पूर्व तीन चिटफण्ड कम्पनियों के लोग करोड़ों का चूना लगाकर शहर से भाग गये थे। थाने में अभिकर्ताओं द्वारा थाने में ठगी कर कम्पनी के भागने का अभियोग दर्ज कराया था। कम्पनी के चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिनके खिलाफ कार्यवाही कराने को लेकर दर्जनों लोग थाने पहुंचे। दक्षिण क्षेत्र जैन नगर निवासी उमेश चन्द्र शर्मा उसके परिवार के संकल्प इन्फा डवलपर्स इण्डिया प्रा. लि. व अन्य तीन चिटफण्ड कम्पनियाॅ बनाकर भोली भाली गरीब जनता से लगभग 10 से 12 करोड़ का फंड लेकर विगत तीन वर्ष पूर्व जून 2018 में थाने में उमेश चन्द्र सहित पाॅच लोगों के खिलाफ धारा 420., 406, 506 में अभियोग दर्ज किया गया था। वादी गगन जैन द्वारा कराये गये अभियोग में पुलिस को विगत रात्रि में सफलता हाथ लग गयी। उक्त कम्पनी के चार लोगों को पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने फिरोजाबाद ब्लाक की तरफ जाते समय गिरफ्तार किया है।
करोडों लेकर फरार चल रहे सकल्प ग्रुप कम्पनी के डारेक्टर उमेश शर्मा सहित पकड़े, लोगों को देखने उनके खिलाफ कडी कार्यवाही को लेकर दर्जनों अभिकर्ता थाने पहुंच गये। जहाॅ पर हर किसी ने अपना दर्द मीडिया के सामने बयां किया। कुलदीप शर्मा ने बताया कि उसक दो लाख, निशा जैन के ढाई लाख, सुलेखा के आठ, अंजू राठौर के 18 लाख, दिनेश शर्मा ने 40 लाख रूपये बताये है। पुलिस उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है। उक्त मामले में पुलिस ने बताया कि उमेश सहित उसकी पत्नी सरिता शर्मा, विवके शर्मा, काजल शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। धीरज शर्मा फरार चल रहा है उसकी खोज की जा रही है।