Tuesday, April 8, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानपति हत्याकांड में दूसरे नामजद को पुलिस ने दबोचा

प्रधानपति हत्याकांड में दूसरे नामजद को पुलिस ने दबोचा

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के महड़ौरा गांव में विगत दिनों प्रधान पति पंकज सिंह की हत्या में नामजद दूसरे अभियुक्त संतोष यादव निवासी ग्राम महड़ौरा को क्षेत्र के तिरगांवा बैरियर के पास से पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा शेषमणि पाठक के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बलुआ उदय प्रताप सिंह व उनके हमराहियों ने उक्त गिरफ्तारी की है। पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ने के बाद मुकदमा अपराध संख्या 118/2021 धारा 147 148/149/302/34/120b भादवी के अभियोग में आवश्यक एवं वैधानिक कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक अवध बिहारी यादव, हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह, कांस्टेबल ओमकेश मौर्य,कांस्टेबल अभिषेक पाल व कांस्टेबल सूरज यादव शामिल रहे।