Thursday, June 13, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » DM की अध्यक्षता में वृक्षारोपण विशेष अभियान के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

DM की अध्यक्षता में वृक्षारोपण विशेष अभियान के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी ने 15 जून तक गड्ढ़ों की खुदायी के साथ ही उसकी फोटोग्राफी कराने के दिये निर्देश
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को संगम सभागार में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विशेष अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम को वृहद स्तर पर किया जायेगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विभाग को दो दिनों में कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये है। उन्होंने सभी विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढ़ों की खुदायी कराये जाने के लिए कहा है। साथ ही गड्ढ़ों की फोटोग्राफी भी कराने के लिए कहा है। उन्होंने यूपीएसआईडीसी को निर्देशित किया है कि अपना क्षेत्र निर्धारित करें कि कितने गड्ढ़े खुदे है तथा अभी कितने बाकी है। उन्होंने पंचायतीराज विभाग, आवास विकास, कृषि, उद्यान, शिक्षा इत्यादि विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष दो दिनों के अंदर कार्ययोजना देने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन विजय शंकर दूबे, डीएफओ रमेश चन्द्रा सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।