Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना के विरूद्ध टीकाकरण ही है प्रभावी अस्त्र-डीएम

कोरोना के विरूद्ध टीकाकरण ही है प्रभावी अस्त्र-डीएम

वैक्सीनेशन के प्रति स्वयं सेवी समूह, कार्यदायी संस्थाएं, औद्योगिक समूह और नगर निकाय आम जनता को करें जागरुक
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने तमाम प्रयासों के बाद भी वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रयासों को बल देने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन शिविर कार्यालय पर किया गया।नगर आयुक्त विजय कुमार, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, नगर के प्रमुख एवं गणमान्य लोगों से जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने कहा कि जनपद में वैक्सीनेशन की प्रगति अपेक्षित नहीं है। आगामी माह में वैक्सीनेशन का बड़ा लक्ष्य प्राप्त होना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु हमें अभी से जन जागरूकता लाने हेतु कड़े प्रयास करने होंगे। छात्र, मजदूर, नौजवानों एवं ग्रामीणों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के महत्व के बारे में यह बताना होगा कि कोरोना के विरूद्ध टीकाकरण ही प्रभावी अस्त्र है। बिना वैक्सीनेशन कराए कोरोना की चैन को नहीं तोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग के अतिरिक्त नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य स्वयंसेवी संस्थाएं, औद्योगिक संस्थाएं इस हेतु आगे आकर वैक्सीनेशन के प्रचार कार्य को तेज रफ्तार से पूर्ण कराएं। ताकि इस संक्रमण को हर हाल में रोका जा सके। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर निगरानी समितियों के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पार्षदों, सभासदों एवं प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आम जनमानस में वैक्सीनेशन को लेकर जो भी भ्रांतियां एवं अफवाहें हैं उन्हें दूर कर आम जनमानस को वैक्सीनेशन कराए जाने के लिए प्रेरित अवश्य करें। उन्होंने कहा है कि जनपद के बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाएं औद्योगिक समूह आगे आकर अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक अवश्य करें।