Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शल्य चिकित्सा अनुदान योजनान्तर्गत इच्छुक अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें

शल्य चिकित्सा अनुदान योजनान्तर्गत इच्छुक अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें

प्रयागराज। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नन्द किशोर याज्ञिक ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित शल्य चिकित्सा अनुदान योजनान्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के पोलियोग्रस्त बच्चों की दिव्यांगता निवारण करेक्टिव सर्जरी मोती लाल नेहरू चिकित्सालय, प्रयागराज के विशेषज्ञ टीम द्वारा करायी जा रही है। सर्जरी में होने वाले व्यय में रू0 10,000/- (कुल दस हजार रूपये मात्र) तक की धनराशि का भुगतान दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा सम्बन्धित चिकित्सालय को किया जाता है, शेष धनराषि का व्यय सम्बन्धित दिव्यांगजन को वहन करना पडता है। इसी प्रकार योजनान्तर्गत 05 वर्ष से कम आयु वर्ग के श्रवण बाधित बच्चों की काॅक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी विभाग द्वारा अधिकृत चिकित्सालयों के विशेषज्ञ टीम द्वारा करायी जाती है। सर्जरी में होने वाले व्यय रू0 6,00,000/- (कुल छः लाख रूपये मात्र) का भुगतान दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा सम्बन्धित चिकित्सालय को किया जाता है, शेष धनराशि का व्यय सम्बन्धित दिव्यांगजन के अभिभावक को वहन करना पडता है।
जनपद में दिव्यांगता निवारण हेतु उक्त सर्जरी के इच्छुक अभिभावकों/दिव्यांगजनों को किसी भी कार्यदिवस में दिव्यांगता प्रमाण पत्र/आधार कार्ड एवं एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ विकास भवन में कक्ष संख्या-13 स्थित मेरे कार्यालय में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।