Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार्य बन्द पाये जाने पर डीएम ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की दी चेतावनी

कार्य बन्द पाये जाने पर डीएम ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की दी चेतावनी

चन्दौली। जनपद में निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की तृतीय चरण की समीक्षा बैठक। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड उ0प्र0 राज्य सेतु निगम, मण्डी परिषद, निर्माण ईकाई वाराणसी आदि कार्यदायी एजेंसीज द्वारा जनपद में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की गहन समीक्षा की गयी।जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी एजेंसीज व विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परियोजनाओं के निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत हर हाल में पूर्ण करायें। कार्य में मानक एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। इसमें कोई कमी नहीं होनी चाहिए। जो परियोजनाएं पूर्ण होने की स्थिति में हैं उनके अवशेष कार्यो को तीव्रता से पूर्ण कराकर संबंधित विभागों को हैण्ड ओवर की कार्यवाही करें। समीक्षा के दौरान शहाबगंज लेवा इलिया मार्ग पर कर्मनाशा नदी पर निर्माणाधीन पुल के अवशेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने एवं अप्रोच मार्ग का निर्माण भी तेजी से कराने का निर्देश, कार्यदायी एजेंसी उ0प्र0 राज्य सेतु निगम के अभियंता को दिये। अभियंता द्वारा बताया गया कि पुल का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में करा लिया जायेगा। चन्दौली मझवार सेक्शन के अन्तर्गत निर्मित हो रहे बहु प्रतिक्षित रेलवे ओवरब्रिज का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण बताया गया। रेलवे भाग के अवशेष कार्य को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिससे लोगों के आवागमन में सुविधा हो सके। उन्होनें हर हाल में माह अगस्त तक इसे पूर्ण कराने के निर्देश दिये। तहसील मुगलसराय के आवासीय भवन की भौतिक प्रगति 75 प्रतिशत बतायी गयी। अवशेष कार्य को भी तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को दिये। राजकीय मेडिकल कालेज चन्दौली का निर्माण कार्य में विद्युत पोल शिटिंग एवं रास्ते के प्रकरण का निस्तारण कराते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने गड़ई नदी पर निर्माणाधीन सेतु के निर्माण कार्य को निर्धारित अवधि में प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। फिरोजपुर चकिया में आई.टी.आई भवन के निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश पी0डब्लू0डी के निर्माण खण्ड के अभियंता को दिये। इसी प्रकार तहसील नौगढ़ के आवासीय भवनों के निर्माण कार्य में भी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये। नवीन मण्डी स्थल चन्दौली को आधुनिक किसान मण्डी के रूप में विकसित किये जाने हेतु कराये जा रहे मरम्मत आदि के कार्यों मानक एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये। अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे उपरिगामी सेतु के निर्माण में भी अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश उ0प्र0 सेतु निगम के अभियंता को दिये। चन्दौली में निर्माणाधीन ट्रांजिट हास्टल का कार्य बन्द पाये जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्य आरम्भ कराकर अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने को कहा। उन्होनें लापरवाह ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश संबंधित कार्यदायी एजेंसी को दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अभियंता पी0डब्लू0डी (प्रा0ख)  अधिशासी अभियंता पी0डब्लू0डी (नि0ख0) अधिशासी अभियंता ग्रामीण विकास, उ0प्र0 सेतु निगम के अभियंता, प्रधानाचार्य आई0टी0आई मण्डी परिषद सहित अन्य कार्यदायी एजेंसीज व अधिकारी उपस्थित रहे।