Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अतिक्रमणों पर चला बुलडोजर,खलबली

अतिक्रमणों पर चला बुलडोजर,खलबली

हाथरस। शहर में सड़क किनारे व बाजारों में बढ़ते अतिक्रमणों को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज एसडीएम सदर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और सैकड़ों दुकानों के आगे से बढ़े हुए अतिक्रमणों को हटवाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में भारी खलबली मच गई।शहर में चाहे सड़क हो या बाजार सभी जगहों पर अतिक्रमण दिखाई देता है और कुछ दुकानदारों द्वारा तो अतिक्रमण को अपनी हद से भी आगे बढ़ाकर दुकान लगा ली जाती है| जिससे यातायात में भारी असुविधा होती है और कभी-कभी तो जाम की विकराल स्थिति बन जाती है। जिसमें आम लोगों को घंटों जूझना पड़ता है और इसी के चलते आज एसडीएम सदर अंजली गंगवार के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन की टीम द्वारा आगरा रोड बस स्टैंड, सादाबाद गेट डीआरबी तिराहा आदि स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और अभियान के दौरान नगर पालिका प्रशासन की टीम द्वारा करीब सौ डेढ़ सौ दुकानों के आगे से अतिक्रमण को हटवाया गया। जबकि कुछ दुकानों के तख्त त्रिपाल भी जब्त कर लिए गए और बुलडोजर से अवैध पक्के निर्माणों को तुड़वा दिया गया। वही पालिका प्रशासन की टीम द्वारा करीब 10 दुकानों पर 5 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में भारी खलबली मच गई। अतिक्रमण हटाओ अभियान में एसडीएम सदर अंजली गंगवार के साथ नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ. विवेकानंद, सीएसआई संजीव भार्गव, टीएस देवेंद्र कुमार, आरआई राजीव शुक्ला, नजूल निरीक्षक यशू राज शर्मा, आशीष अस्थाना, दिनेश कुमार, सोनू शर्मा आदि शामिल थे।