हाथरस। पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से अब ट्रांसपोर्टरों में भी भारी बेचैनी हो गई है और वह बढ़ती कीमतों को लेकर आक्रोशित हैं तथा ट्रांसपोर्टरों ने केंद्र और प्रदेश सरकारों से तेल कीमतों को कम करने की मांग की है।हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी किशनलाल शर्मा, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, सचिव अमित बंसल, सुमित बंसल, नवजोत शर्मा, सतीश राणा, राहुल गुप्ता, नरेंद्र वर्मा, रविन्द्र सिंह, मुरारीलाल, अरुण जैन, सागर मलिक, साहब सिंह, राजू मलिक, राकेश शर्मा, प्रदीप सारस्वत ने विगत कई माह से डीजल में बढ़ोतरी होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि कोरोना काल की वजह से डिमांड सप्लाई कम होने के कारण वाहन स्वामियों को जबरदस्त घाटा होने पर वाहन स्वामियों को वाहन खड़े होने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जो भी वाहन स्वामियों को भाड़ा मिला वह भाड़ा टोल व डीजल में चला गया, जिससे ट्रांसपोर्ट व्यवसायी व मोटर वाहन मालिक रोज की रोज गड्ढे में जा रहे हैं। जबकि कोरोना काल में ट्रांसपोर्ट विभाग ने आवश्यक वस्तुओं दवाईयां, सब्जी, किराना, ऑक्सीजन व कच्चा पदार्थ आदि परिवहनों ने जारी रखा। सरकार से मांग है कि बढ़ते हुए डीजल के दाम कम किए जाएं व जो गाड़ी वाले ईएमआई नहीं दे पा रहे हैं उनको छूट प्रदान की जाए एवं कम से कम 6 माह का आरटीओ टैक्स भी माफ किया जाए। उन्होंने कहा है कि अब तक किसान आत्महत्या कर रहा था, कहीं ऐसा न हो वाहन मालिक को अवसाद आत्महत्या की पद्धति में धकेलने का पाप सरकार कर रही हो। देश में डीजल पर बढ़ते हुए दाम वाहन संचालकों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं। न मरने दे रहे हैं और न ही जीने दे रहे हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि शीघ्र ही वाहन मालिकों को राहत प्रदान की जाए।
Home » मुख्य समाचार » पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों पर,बोले ट्रांसपोर्टर न जीने दे रहे और न ही मरने दे रही सरकार