कानपुर। भारत सरकार की नई गाइडलाइन के कारण निर्माता.निर्देशक एवं लेखक धीरज सिंह की नई शॉर्ट फिल्म रेप 24 घंटे के अंदर ही एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने के बाद रोक दी गई। फिल्म में अधिक वायलेंस दिखाए जाने का कारण बताते हुए फिल्म पर रोक लगा दी गई। इस संबंध में फिल्म के प्रोड्यूसर एवं मर्तोलिया फिल्म्स के मालिक विजय सिंह मर्तोलिया ने बताया कि रेप ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज की गई। कुछ ही घंटों में दर्शकों ने इस फिल्म को देखा और इसकी जमकर प्रशंसा की। फिल्म की हिरोइन आयरा शर्मा का अभिनय देखकर दर्शकों ने उनकी प्रतिभा का लोहा मान लिया। रेप होने के बाद एक लड़की किस तरह अपने परिवार, समाज के अलावा उन लोगों से भी लड़ती है।ुु जिसने उसके साथ दुराचार किया। इन्हीं विषयों का ताना.बाना बुन कर रेप फिल्म बनाई गई है। निर्माता.निर्देशक धीरज सिंह ने कहा कि रेप के बाद पीड़िता लड़की किस तरह उन दुराचारियों का वध करती है। इसको फिल्म में दिखाया गया है। यह बात सही है कि फिल्म में कुछ वायलेंस है। लेकिन यह फिल्म का जरूरी हिस्सा है। इसे अगर हटा दिया जाएगा तो पूरी फिल्म का स्वाद ही बदल जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी एमएक्स प्लेयर के संबंधित अधिकारियों से बात चल रही है और बहुत जल्द यह फिल्म अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉट स्टार, अमेजन प्राइम, एएलटी बालाजी पर रिलीज की जाएगी। आवास विकास केशवपुरम स्थित मर्तोलिया फिल्म्स के कार्यालय में फिल्म से जुड़े सदस्यों की प्रेस कांफ्रेंस हुई। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का निर्माता.निर्देशक एवं प्रोड्यूसर मर्तोलिया ने जवाब दिया।