Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दहेज के लिये विवाहिता की हत्या,6 नामजद

दहेज के लिये विवाहिता की हत्या,6 नामजद

सिकन्द्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मसन्द में एक विवाहिता को दहेज लोभियों ने दहेज की मांग न पूरी होने पर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी शव को जलाकर फरार हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जलती चिता से मृतका के शव को कब्जे लिया और पोस्टमार्टम को भेजा है। कोतवाली में मृतका के भाई ने पति समेत आधा दर्जन ससुरालीजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
ग्रीश सिंह पुत्र सोरन सिंह निवासी गांव गम्भीरपुर थाना पिलुआ जिला एटा ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने अपनी बहन पिंकी की शादी सुभाष चन्द्र पुत्र कंचन सिंह निवासी गांव नगला मसन्द थाना सिकन्द्राराऊ के साथ गत 25 अप्रैल 2015 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ अपनी सामर्थनुसार दान दहेज देकर की थी। ससुरालीजन दहेज से नाखुश थे और अतिरिक्त दहेज में प्लॉट खरीदने के लिए 2 लाख रुपए की मांग करने लगे। मांग न पूरी होने पर ससुरालीजन पिंकी के साथ शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न करने लगे। इस बीच पिंकी ने दो पुत्रों को जन्म दिया। दो वर्ष पूर्व पिकी के ससुरालीजनों को एक बाइक भी पीड़ित ने दी थी। बाबजूद इसके ससुरालीजन रुपयों की मांग करते रहे। गत 15 जून की दोपहर 3 बजे दहेजलोभियों ने पिंकी की हत्या कर दी। परिजनों को बिना सूचना दिए उसके शव को गांव के ही शमशान में जला दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग गए। मामले की सूचना जब मृतका के परिजनों को मिली तो उनमें हाहाकार मच गया। मौके पर पीड़ित अपने परिजनों समेत पहुँच गया। पीड़ित द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह व तहसीलदार टीपी सिंह पुलिस बल के साथ पहुँच गए। पुलिस ने पिंकी के शव को जलती चिता से निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। रिपोर्ट में पति सुभाष चन्द्र, जेठ हरीशंकर, ससुर कंचन सिंह, सास रामप्यारी, देवर संतोष, ननद रिंकी को नामजद किया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।