Tuesday, April 8, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला सहित 2 को सर्प ने डसा

महिला सहित 2 को सर्प ने डसा

हाथरस। जनपद में बीती रात दो स्थानों पर सर्प दंश की घटनाओं में महिला सहित दो को सर्प ने डस लिया, जिन्हें उपचार के लिए बांगला जिला अस्पताल लाया गया। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र की वाटर वक्र्स कॉलोनी निवासी नीलम देवी पत्नी नंदकिशोर को किचिन में किसी काम से गई तो सर्प ने डस लिया, परिजन उसे बांगला जिला लेकर आए। वहीं थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव एवरनपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र नत्थीलाल को उनके मकान के बाहर सर्प ने डस लिया, उन्हें गंभीर अवस्था में बागला अस्पताल परिजन लेकर आये।