Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी से पानी की पाइप लाइन का कार्य रूकवाने की मांग

जिलाधिकारी से पानी की पाइप लाइन का कार्य रूकवाने की मांग

फिरोजाबाद। मंसूरी कब्रिस्तान के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें हाजीपुरा बफ नं.203 मंसूरी कब्रिस्तान में डाली जा रही पानी की पाइप लाइन को रूकवाने की मांग की गई। अध्यक्ष जाहिद मंसूरी उर्फ गुड्डू, सचिव यासीन मंसूरी ने ज्ञापन में कहा कि मोहल्ला हाजीपुरा बफ नंबर 203 के मंसूरी कब्रिस्तान में गड्ढा खोदकर पानी की लाइन डाली जा रही है। जिससे बनी हुई कब्रों में लीकेज होने पर पानी भरेगा। जो लाइन कब्रिस्तान में होकर डाली जा रही है| कब्रिस्तान से रुकवा कर उस लाइन को झमईया टोले मे होली वाली भट्टी होते हुए पानी की लाइन को डालना चाहिए। पहले भी कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन चार साल बाद फिर पानी की लाइन का कब्रिस्तान में कार्य कराया जा रहा है। इससे मंसूरी समाज में काफी आक्रोश है। पानी की लाइन का कार्य नहीं रुकवाया तो मंसूरी समाज के लोग आंदोलन करने पर विवश होंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि मंसूरी कब्रिस्तान में हर दिन दरवाजे निकालकर दुकानें लगाकर जानवरों की हर इतवार को मंडी लगाकर कब्जा कर रहे हैं। इसकी शिकायत भी लगातार की जा रही है। लेकिन अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने शीघ्र ही कार्यवाही की मांग की।