क्षतिग्रस्त मुंशीगंज चौराहा, गंदगी एवं मुंशीगंज के एक तालाब को कूड़े के ढेर से ढांकने की कोशिश
मुंशीगंज/रायबरेली। जनपद के मुंशीगंज क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा किए गए विकास के दावों की पोल खुल रही नगर पालिका ही जिला प्रशासन और सरकार के स्वच्छता अभियान के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है। मुंशीगंज से जनपद की दूरी मात्र 2 या 3 किलोमीटर की होगी चौराहे से जिले का सबसे बड़ा हॉस्पिटल एम्स को जाने का रास्ता चौराहे से महेश चंद किलोमीटर की दूरी पर जिले का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है लेकिन क्षेत्र के मुख्य चौराहे और एम्स हॉस्पिटल को जाने वाला रास्ता बेहद ही क्षतिग्रस्त है जिस पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती चौराहे पर पुलिस चौकी बने होने के बावजूद चौकी और चौराहे पर बने प्रसिद्ध हनुमान मंदिर की दूरी महज 50 मीटर की होगी फिर भी स्थानीय प्रशासन नगर पालिका के द्वारा ग्रामीणों की धार्मिक आस्था से खिलवाड़ किए जाने पर चुप्पी साधे हुए है। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि नगरपालिका का कोई भी अधिकारी हमारी बातों को गंभीरता से नहीं लेता है नगर पालिका द्वारा सफाई कर्मी और कूड़े गाड़ी की तैनाती केवल सरकार के लिए दिखावा कर रही है ।स्थानीय ग्रामीणों अनुज अग्रहरि,सुमित अग्रहरि, विपत प्रसाद,संदीप कुमार,रितेश अग्रहरि, विमलेश अग्रहरि,राज अग्रहरि,विनय अग्रहरि समाजसेवी बृजेश अग्रहरि एवं शशि तिवारी ने नगर पालिका की कार्यशैली का विरोध किया है और आक्रोश व्याप्त किया है।