व्यवस्था में क्षेत्रीय ग्रामीणों की सुविधा में नजर आईं खामियां, कर्मचारियों के लिए पहले आप की व्यवस्था
ऊंचाहार/रायबरेली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच देश भर में 18 से 44 साल के लोगों के भी वैक्सीनेशन का दौर शुरू हो चुका है।इस बीच जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन का कार्य ठीक तरीके से चल रहा है। बताते चलें कि क्षेत्र की ही विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा अपने कर्मचारियों को (45 से 60 वर्ष) वैक्सीन लगवाने के लिए पहले तो आवासीय परिसर में बने जीवन ज्योत चिकित्सालय में वैक्सीनेशन सेंटर को बनाया गया था तत्पश्चात जब सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए भी वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया गया तब एनटीपीसी प्रबंधन ने वैक्सीनेशन सेंटर को अपने जीवन ज्योति चिकित्सालय के परिसर से हटाकर चिकित्सालय के ही बगल में बने प्रियदर्शनी क्लब/बाल भवन में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू करवाया। वैक्सीनेशन का कार्य शुरू तो हो गया लेकिन वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की जो लाइनें लगी उसमें लोगों के मुंह पर मास्क तो दिखा लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नजर नहीं आ रही है और यह तब जबकि सीआईएसएफ कर्मी वहां पर मौजूद हों इस लापरवाही से वैक्सीन लगने का प्रमाण पत्र मिलने के साथ साथ लोगों को संक्रमण के खतरे से जूझना पड़ेगा। सूत्रों की माने तो एनटीपीसी के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़ को पहले रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन और उसके बाद वैक्सीनेशन के लिए पुनः लाइन लगानी पड़ती है, रजिस्ट्रेशन हो जाने पर टोकन दिया जाता है जिसके बाद भी लोग वैक्सीनेशन की लाइन में एक दूसरे से सटकर खड़े रहते हैं। वहीं एनटीपीसी के कर्मचारियों के लिए पहले आप की व्यवस्था है। इस बाबत जब एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी विजय सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठ सका।