Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना से बचने के लिए सरकार के गाइड लाइन का पालन करें-नीतू सिंह

कोरोना से बचने के लिए सरकार के गाइड लाइन का पालन करें-नीतू सिंह

चन्दौली। नौगढ़: ग्राम्या संस्थान, ऑक्सफैम इंडिया एवं सहयोग संस्थान लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में कोविड पर जागरूकता एवं टीकाकरण कराने को लेकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत आज मंगलवार को क्षेत्र के लालतापुर, देऊरा एवं नर्वदापुर गाँव में समुदाय के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया गया और मरीजों के अधिकार को लेकर जागरूक किया गया साथ ही कोरोना के लक्षण एवं बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी दी गई एवं इससे संबंधित पर्चा वितरण किया गया। इस दौरान संस्थान की कोआर्डिनेटर नीतू सिंह ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का पालन करें एवं सबसे बेहतर तरीका टीकाकरण है जो सरकार द्वारा निशुल्क अभियान चलाकर लगवाया जा रहा है। लोगों से अपील की गयी कि आप सभी लोग जिसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं। अफवाहों पर मत जाइए संस्थान के प्रयास से आज लगभग 350 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान परमानन्द, बिरबल, सुजीत, कलावती, रेखा, मुन्नी, जशोदा, महेन्द्र, कमली, तारा धनपति, धर्मेंद्र, त्रिभुवन, रामविलास आदि उपस्थित रहे।