Wednesday, April 9, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

हाथरस। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से परेशान जनता को कल एवं आज हुई बारिश से मौसम जहां सुहाना हो गया है। वहीं लोगों ने गर्मी से राहत भी प्राप्त की है और ऐसे में आज बारिश के चलते जनपद न्यायालय में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेश श्रोती एडवोकेट ने जनपद न्यायाधीश को पत्र सौंपकर कहा है कि जनपद एवं आसपास के क्षेत्र व गांवों में भयंकर मौसम खराब होने एवं मूसलाधार बारिश होने के कारण दूरदराज से आने वाले वादकारी व अधिवक्ता न्यायालय आने में असमर्थ हैं। न्यायालय परिसर में न आने के कारण न्यायिक कार्य करना असंभव है। इसलिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अधिवक्ता आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।