Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रक्तदान शिविर 21 को

रक्तदान शिविर 21 को

हाथरस। विश्वामित्र परमार्थ संस्थान और उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद के संयुक्त तत्वावधान में 21 जुलाई को सुबह 10 बजे से बागला जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला काउंसलर स्काउट डा विकास कौशिक ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग रक्त दान शिविर में प्रतिभाग कर शिविर को सफल बनाएं। ब्लड बैंक जिला काउंसलर अरूण सूर्या ने बताया कि रक्त दान से हमारे शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पडता, बल्कि हमे अपने स्वास्थ्य के विषय में भी जानकारी प्राप्त होती है। रक्तदान के पश्चात रक्त की जांच होती है। जांच के उपरांत ही रक्त दूसरे व्यक्ति को दिया जाता है। व्यक्ति 90 दिन बाद रक्तदान कर सकता है। व्यक्ति अगर साल मे एक बार प्रण कर ले तो वह किसी का जीवन बचाया जा सकता है।