Wednesday, April 9, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  ईदगाह में कराई साफ-सफाई व वृक्षारोपण

 ईदगाह में कराई साफ-सफाई व वृक्षारोपण

हाथरस। ईद उल जुहा का त्यौहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा और ईद उल जुहा के त्यौहार को लेकर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी द्वारा सभी पदाधिकारियों के साथ कामरेड भगवान दास मार्ग, मुरसान गेट स्थित ईदगाह पर साफ सफाई के कार्यों का जायजा लिया गया और इस दौरान ईदगाह में कमेटी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
ईद उल जुहा के त्यौहार की तैयारियों को लेकर मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी के साथ जनरल सेक्रेटरी कुर्वान अली शहजादा, मुबीन अहमद खान, बाबर खान, हाजी साबिर अब्बासी, जाफर फोरमैन, शकील अहमद, मोहम्मद आबाद, चमन अली, डॉ. रईस अब्बासी, हाजी कमर अहमद, मुस्ताक अहमद, मोहिन खान, नईम खान, शकील सैफी, आमिर खान आदि तमाम लोग मौजूद थे।