सादाबाद। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार इनामी व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत पेट्रोल पम्प मैनेजर से हुई कैश लूट के मुकदमे में वांछित 25 हजार रूपये के इनामी शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसके कब्जे से लूटे गए 60 हजार रूपये रुपये नगद व एक अवैध तमंचा 315 बोर, 2 कारतूस जिन्दा बरामद हुए हैं। गत 28 जून को सादाबाद क्षेत्र के ग्राम कजरौठी के समीप देवीचरन पुत्र कन्हैयालाल निवासी ऊँचागांव जो पेट्रोल पम्प पर मैनेजर का काम करता है, के साथ मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना घटित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के खुलासे एवं बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में थाना सादाबाद पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 16 जुलाई को पेट्रोल पम्प मैनेजर के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल 4 लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त लूटी गयी नगदी तथा घटना में प्रयुक्त दोनों अपाचे व बुलट मोटर साईकिल व अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया था। उपरोक्त मुकदमे में मनोज वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जिसके क्रम मे आज थाना सादाबाद पुलिस द्वारा वांछित इनामी मनोज को लूटी गई नगदी व अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। मनोज पुत्र मंगल सिंह उर्फ बुद्दा निवासी औहाबा थाना सुरीर जनपद मथुरा का रहने वाला है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिसौदिया, उपनिरीक्षक रामपाल सिंह, सिपाही रिंकू यादव, धर्मेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, अकिंत कुमार शामिल थे