सिकन्द्राराऊ । सिकन्द्राराऊ व थाना मुरसान पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में बीती रात्रि को बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में 2 शातिर पशु चोर घायल हो गए और दोनों पशु चोरों को गिरफ्तार किया गया है और इनसे नगदी, घटनाओं में प्रयुक्त एक गाड़ी टाटा इंडिका व अवैध असलाह कारतूस आदि बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पशु चोरों व तस्करों से हुई पुलिस मुठभेड़ का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि बीती रात्रि को थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व थाना मुरसान पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम बरामई हाथरस रोड पैठ के निकट पशु चोरी की फिराक में घूम रहे बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 2 शातिर पशु चोर घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये। जिनकी गिरफ्तारी हेतु सघन कॉम्बिंग की जा रही है। उक्त बदमाशों के कब्जे से 5 हजार रूपये नगद व घटनाओं में प्रयुक्त एक गाड़ी टाटा इंडिका व 2 तमंचा व 3 जिन्दा कारतूस, 1 मिस कारतूस व 9 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। उक्त बदमाश पूर्व में भी हत्या व गौकशी जैसे संगीन अपराधों में जेल जा चुके हैं।
गिरफ्तार व घायल बदमाशों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग अपने साथियों के साथ मिलकर पशु चोरी का एक संगठित गिरोह चलाते हैं। हम सभी लोग मिलकर जनपद हाथरस व आसपास के जनपदों में विभिन्न घटनायें भैंस चोरी व अन्य पशु चोरी की करते हैं और पशुआंे को गाडी में डाल कर ले जाते हैं और अलीगढ़ जाकर बेच देते हैं। इससे जो पैसा मिलता है आपस में बांट लेते हैं। उक्त पशु चोर कल रात्रि को भी आगामी बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत बकरे चोरी करने के उद्देश्य से इकट्ठे हुये थे और पशु चोरी की घटना घटित करने जा रहे थे तब पुलिस द्वारा इनको मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों एवं उनके साथियों द्वारा जनपद हाथरस के थाना सिकन्दराराऊ, हाथरस जंक्शन तथा मुरसान क्षेत्र में पशु चोरी व लूट की तीन घटनाएं घटित करना बताया गया है । पकड़े गए बदमाशों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम सन्दीप पुत्र सतीश चन्द्र निवासी ग्राम बेरी थाना कोतवाली कासगंज व रहीश पुत्र चांद खा निवासी नदरई थाना कोतवाली कासगंज बताये हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा सिकन्द्राराऊ, प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा थाना मुरसान, एसओजी प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा एसएसआई रामनरेश, एसआई घनेन्द्र शर्मा, यतेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, प्रवीन कुमार, है.कां. जवाहर लाल, दुशासन, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, सिपाही सचिन कुमार, सोनवीर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, अरविन्द कुमार, रोहित राठी, शिवम कुमार, चालक है.का. चन्द्रपाल सिंह, विकास, है.का. प्रताप शामिल थे।