कानपुर देहात। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह नारा है कि सबका साथ, सबका विकास इस नारे के दृष्टिगत ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशलता पूर्वक प्रदेश के हर वर्ग को सहायता एवं सुविधा पहुंचाने के प्रयास किये है। इसीक्रम में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद कानपुर देहात में सरकार की इस योजना को पटल पर लाते हुए हासिए पर रह रहे नागरिकों को लगातार मदद पहुंचायी जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत गरीबों को रहने हेतु मकान उपलब्ध कराया है। इसीक्रम में यह कहानी डेरापुर तहसील क्षेत्र के परौंख गांव के साबिर खान पुत्र बसीर खान की है। जो अपने सम्पूर्ण परिवार के साथ झोपड़ी में निवास करता था। इसके चार बच्चे है। परिवार बड़ा होने के कारण और सिर पर छत न होने के कारण स्वरूप इसको अनेक प्रकार की कठिनाईयों का सामाना करना पड़ता था। परन्तु सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत इसको आवास का लाभ मिला और इस लाभ के तहत उसका सम्पूर्ण परिवार झोपड़ी से निकलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित किये गये मकान का लाभ ले रहा हैए सरकार के इस जन हितैषी प्रयास के तहत आज साबिर खान और उसका परिवार सुरक्षित महसूस कर रहा है| कहा कि सरकार की इस योजना से मैं और मेरा पूरा परिवार अत्यन्त प्रसन्न है। मदद के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिह को कोटि.कोटि धन्यवाद। इस तरह सरकार अपने नागरिकों के जीवन के मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा कर उनको सुखी और समृद्धि बना रही है।