Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडे का मनाया गया जन्मोत्सव

शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडे का मनाया गया जन्मोत्सव

फिरोजाबाद। शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडे का जन्मोत्सव कार्यक्रम भारतीय सवर्ण महासभा के जिला कार्यालय पर धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडे ने अंग्रेजों से देश को आजाद कराने के लिए 1857 प्रथम बिगुल फूंका था। जिससे अंग्रेजों के छक्के छूट गए थे। अग्रेंजो ने उन्हें धोखे से पकड़कर फांसी पर चढ़ा दिया। लेकिन उनकी उस चिंगारी ने भारतवर्ष में आजादी की एक अलग जगह दी। आगे चलकर अनेक क्रांतिकारी पैदा हुए और अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ी। तब देश आजाद हुआ। आज हम जो आजादी की सांस ले रहे हैं वह मंगल पांडे जैसे क्रांतिकारियों की बदौलत है। इसलिए आज की युवा पीढ़ी को शहीद मंगल पांडे के सिद्धांतों पर चलकर देश की सेवा करनी चाहिए। तभी देश आगे बढ़ेगा। बैठक में सूर्य प्रकाश रावत, दिनेश शर्मा, सौरभ लहरी, रजत उपाध्याय, बबलू प्रताप, प्रेमशंकर शर्मा, प्रवीण शर्मा आदि मौजूद रहे।