Tuesday, April 8, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात सिपाही ने राहगीर का मोबाइल लौटाकर पेश की इंसानियत की मिशाल

यातायात सिपाही ने राहगीर का मोबाइल लौटाकर पेश की इंसानियत की मिशाल

फिरोजाबाद। ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक सिपाही ने इंसानियत का परिचय देते हुए सड़क पर मिले राहगीर के फोन को उसे वापस लौटाया है। यातायात पुलिस ने तैनात सिपाही अशरफ अली गुरुवार को आसफाबाद चौराहे पर तैनात थे। सिपाही के अनुसार सड़क पर एक फोन पड़ा। जिसे कुछ लोग उठाने लगे तभी उनकी नजर पड़ी और वह फोन उन्होंने उठा लिया। जब उन्होंने जनाकारी की तो वह फोन रामसेवक सिंह निवासी बरामई मटसैना का था। उन्होंने रामसेवक को फोन कर अपने पास बुलाया और उसका मोबाइल उसे वापस कर दिया। मोबाइल मिलने पर रामसेवक ने पुलिस कर्मी को धन्यबाद देते हुए उसके कार्याे की प्रशंसा की है।