Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

फिरोजाबाद। प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय फिरोजाबाद के सारथी भवन में मुख्य अतिथि सदस्या राज्य महिला आयोग (उत्तर प्रदेश) सुमन चतुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) ने बताया है कि प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021, 22 जुलाई से 28 जुलाई 2021 तक मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलायी गयी। कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जनमानस को जागरूक किया गया। सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने एवं नशा करके वाहन न चलाने की हिदायत दी गयी। कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक राघवेन्द्र सिंह, सीओ यातायात हरीमोहन सिंह, मालकर अधिकारी दिनेश कुमार, यातायात उप निरीक्षक भैयालाल, रामबाबू गौतम एवं कार्यालय में उपस्थित समस्त परिवहन विभाग के कर्मचारी, पुलिसकर्मी, चिकित्सा विभाग के कर्मचारी, प्रवर्तन दल परिवहन विभाग के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।