Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत

उत्तर प्रदेश ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की पूर्व जिला अध्यक्ष सपना सिंह ने दैनिक भास्कर व भारत समाचार पर छापेमारी की कड़ी निंदा की
इटावा। इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रभारी प्रवीण गौतम जिला संयोजक सुशील तिवारी उर्फ रिंकू ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा के लोकतंत्र पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दैनिक भास्कर व भारत समाचार के कार्यालयों व पत्रकारो के यहां छापेमारी से साबित होता है कि भाजपा सरकार में लोकतंत्र की खुलेआम हत्या की जा रही है।
तथा देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति लागू हो गई है सरकार द्वारा अखबारों पत्रकारों पर आयकर व ईडी की छापेमारी किया जाना बेहद चिंताजनक है उन्होंने आगे कहा कि आज देश में इमरजेंसी जैसे हालात हो गये है आखिर भाजपा सरकार अखबारों व उनके कार्यालयों पत्रकारों के घर छापेमारी कर समाज को क्या संदेश देना चाह रही है क्या वह लोकतंत्र का गला घोट रही है या तानाशाह होने का सबूत दे रही है।
उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े लोकतंत्र पर यह कुठाराघात किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भाजपा सरकार को अपने आचरण में सुधार लाना चाहिए उन्होंने कहा के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान दैनिक भास्कर और भारत समाचार के दफ्तरों संचालकों व कर्मचारियों के घर पर छापेमारी मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला है इस छापेमारी से देश भर के मीडिया संगठनों में रोष है देशभर के सभी मीडिया संगठनों को एक साथ आकर इस कृत्य का विरोध करना चाहिए उन्होंने कहा कि एजेंसियों के माध्यम से डराने धमकाने की कार्यवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की पूर्व जिलाध्यक्ष सपना सिंह ने कहा मीडिया संस्थानों पर दबाब बनाना बेहद चिन्ताजनक है।
इस तरह की जांचों को तत्काल बंद कर पत्रकारों को सार्वजनिक हित के मामलों पर स्वतंत्र रूप से खबरें छापने की अनुमति देनी चाहिए उन्होंने दैनिक भास्कर और भारत समाचार के कर्मचारियों को परेशान करने की तत्काल रोक लगाने की मांग की है गौरतलब है कि दैनिक भास्कर और भारत समाचार ने कोरोना को लेकर सरकार की काफी आलोचना की थी और सच्ची खबरों को छापा था सपना सिंह ने कहा है लोकतंत्र पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।